ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक देख फैन बोला मैं मर ही जाऊंगा, अभिषेक बोले मैं भी

अभिनेता अभिषेक बच्चन और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में गिनी जाती है। दोनों बीच की अंडरस्टैंडिंग के उनके फैन्स भी कायल हैं। जब ऐश्वर्या की आने वाली फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का फर्स्ट लुक जरी हुआ, तो अभिषेक बच्चन के रिएक्शन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हाल ही में निर्देशक मणिरत्नम की 'मद्रास टॉकीज' के ऑफिशिल टि्वटर पेज से फिल्म पोन्नियिन सेल्वन का फर्स्ट लुक जारी किया गया। पोस्ट में लिखा था, 'क्या आप बिग स्क्रीन पर एक स्वर्णिम युग की शुरुआत देखना चाहते हैं? इसके साथ ही अभिषेक और ऐश्वर्या के फैंस भी एक्टिव हो गए। एक फैन ने अपने फैन पेज पर लिखा, पोन्नियिन सेल्वन का पहला लुक आ चुका है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं। सोचिए ऐश्वर्या राय का फर्स्ट लुक, कसम से मैं तो मर ही जाऊंगा। फैन पेज के इस ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने रिप्लाई किया- मैं भी और एक आंख मारती हुई इमोजी बनाई। गौरतलब है कि यह फिल्म तमिल की एक फिल्म पर आधारित है, जिसमें ऐश्वर्या राय नेगेटिव कैरक्टर निभाती दिखेंगी। 


यह फिल्म तमिल में इसी नाम से प्रदर्शित हुई थी। ऐश्वर्या राय ने हॉलिवुड फिल्म 'मेलफिशेंट: द मिस्ट्रेस ऑफ एविल' में अपनी आवाज दी थी। अपने अनुभव के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था, एक प्रोफेशनल होने के नाते यह केवल अवसरों की खोज मात्र नहीं है, बल्कि अपने उपर एक विश्वास है कि आप सबकुछ कर सकते हैं। ऐश्वर्या ने आगे कहा कि, उन्हें सबकुछ बहुत जल्दी करना होता था, क्योंकि उन्हें अगले हफ्ते कहीं जाना था। दूसरी ओर अभिषेक बच्चन अगली फिल्म 'द बिग बुल' में नजर आएंगे। यह फिल्‍म 1990 से 2000 के बीच हुई सच्‍ची घटनाओं और भारत के फाइनेंशियल फील्‍ड में हुए बदलाव पर आधारित है। हालांकि दोनों ही फिल्में अलग हैं और ऐश्वर्या उनके ऑपोजिट नहीं होंगी। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
हीं, यात्रियों की शिकायत है कि उन्हें किसी भी प्रकार की सही सूचना नहीं दी जा रही हैं। उन्हें सुबह से इसी तरह खड़े रखा गया है और वे बसों की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Image
सोशल दूरी नहीं
क्या फिलहाल चीन की यात्रा करना जोखिम भरा है?
दिल्ली का परिवहन विभाग चुकाएगा पैसा दिल्ली से बाहर जाना चाह रहे लोगों को आनंद विहार बस अड्डे पर बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह यात्रा पूरी तरह मुफ्त है। किसी भी यात्री से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। इसके लिए सैकड़ों प्राइवेट बसों को काम पर लगाया गया है। आने-जाने की पूरी यात्रा के लिए उन्हें दिल्ली के परिवहन विभाग से भुगतान किया जायेगा। बसों को मिलने वाले पास में इस बात का स्पष्ट उल्लेख कर दिया गया है कि बस ऑपरेटर यात्रियों से किसी प्रकार का किराया नहीं लेंगे और दिल्ली का परिवहन विभाग निर्धारित दरों पर उन्हें भुगतान करेगा।
क्या इस वायरस से बचने के लिए कोई वैक्सीन या उपचार उपलब्ध है?